|
पाकिस्तान में हिन्दू, ईसाई और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का इस तरह वंशसंहार किया जा रहा है; किंतु पूरी दुनिया निष्क्रिय होकर इसे देख रही है, यह लज्जास्पद है !
कराची (पाकिस्तान) – कट्टरपंथियों ने यहां एक १३ वर्षीय ईसाई लडकी का उसके घर से अपहरण कर इस्लाम में उसका धर्म परिवर्तित कर दिया । तदुपरांत उसका विवाह कर दिया गया । घटना के उपरांत ईसाइयों द्वारा बडे स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । आरोपियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की मांग की गई है । पुलिस का कहना है कि लडकी ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म अपनाया और ४४ वर्षीय अपहरणकर्ता अजहर से शादी कर ली; यद्यपि लडकी के परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया है और न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है ।
ब्रिटेन में सांसदों के संगठन ‘क्रॉस पार्टी’ ने भी इस घटना की निंदा की है, साथ ही पीडितों के लिए अविलंब न्याय की मांग की है ।
13-year-old Christian girl abducted, converted to Islam in Pakistan https://t.co/40OrlcZln7
— Devdiscourse (@dev_discourse) October 31, 2020