लेह (लद्दाख) – यहां डेमचॉक क्षेत्र की सीमा पर भारतीय सेना ने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के एक सैनिक को पकडा है । उसका नाम वैंग या लांग है । वह जीजियांग प्रदेश का निवासी है । उसके पास नागरिक और सैनिकी कागजात मिले हैं । वह शस्त्रास्त्र सुधारने का काम करता है । ‘क्या यह सैनिक जासूसी कर रहा था ?’, इसकी पूछताछ भारत द्वारा किए जाने के उपरांत अनुबंधानुसार भारत इस सैनिक को पुनः चीन के नियंत्रण में देनेवाला है । (पिछली बार चीन ने भारतीय सेनाधिकारी को नियंत्रण में लेने के पश्चात उन्हें छोडने में टालमटोल की थी । यह ध्यान में रखकर भारत को सौजन्यता न दिखाते हुए कठोर नीति का अवलंबन करना चाहिए ! – संपादक)
(सौजन्य : डिफेन्स वार्ता)