केरल में सोने की तस्करी के संदर्भ में दाऊद इब्राहिम के सहभाग की आशंका ! – एनआईए ने न्यायालय में ऐसी जानकारी दी

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल में सोने की तस्करी के संदर्भ में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के सहभाग की आशंका है । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एनआईए) कोची की विशेष न्यायालय में ऐसा बताया । सोने की तस्करी से मिलने वाला पैसा भारत विरोधी और आतंकवादी कार्यवाही के लिए उपयोग में लाया जा रहा है, गुप्तचर एजेंसी की ओर से ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है ! इस समय एनआईए ने इसके आरोपियों को मिलने वाली जमानत का विरोध किया । जुलाई माह में अलग अलग माध्यमों से लगभग ३० किलो सोने की तस्करी की गई है । तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से यह सोना नियंत्रण में लिया गया था । यह सोना संयुक्त अरब अमीरात से दूतावास में भेजा जा रहा था ।

एनआईए ने न्यायालय में बताया कि दाऊद इब्राहिम से कुछ अपराधियों के संबंध हैं और इस उद्देश्य से इन लोंगों ने अनेक बार तंजानिया का दौरा किया था । तंजानिया में दाऊद का हीरों का व्यवसाय है और फिरोज नामक व्यक्ति के पास सभी जानकारी है !