२०१५ से २०१९ तक हुए सहस्रों करोड रुपए के बैंक धोटाले के अडतीस (३८) मुजरिम देश के बाहर भागे – केंद्र सरकार की स्वीकृति

  • ये बताना आवश्यक है कि मुजरिमों को देश के बाहर भगाने के लिए मदद करनेवाले कितने लोगों पर सरकारी कारवाई की गई I
  • सहस्रों करोड रुपए के घोटाले वाले मुजरिमों का देश के बाहर भागना अन्वेषण तंत्रों के लिए लज्जास्पद I

नई देहली – १ जनवरी २०१५ से ३१ दिसंबर २०१९ तक की अवधि में ३८ मुजरिम देश के बाहर भाग गए । सीबीआई बैंक जिस घोटाले का अन्वेषण कर रही है उनमें से ये मुजरिम हैं, केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐसी जानकारी दी है । इनमें से नौ सहस्र करोड रुपए का घोटाला करनेवाला विजय माल्या, बारह सहस्र करोड रुपए का घोटाला करनेवाला मेहुल चोक्सी, चौदह सहस्र करोड रुपए का घोटाला करके लंदन भागनेवाला हीरे का व्यापारी नीरव मोदी और परिवार के सदस्य शामिल सम्मिलित हैं ।

प्रवर्तन निदेशालय ने बीस आरोपियों के विरुद्ध ‘रेड कॉर्नर’ निकालने के लिए ‘इंटरपोल’ से विनती की है तथा चौदह आरोपियों के प्रत्यार्पण के लिए विविध देशों को निवेदन दिया गया है ।