‘जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल’
में ‘वीडियो कॉन्फरेंस’ के द्वारा छात्रों का उद़्बोधन !
ग्वालियर (म.प्र.) – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के ‘जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल’ के छात्रों के लिए ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’, विषय पर हाल ही में ‘ऑनलाइन’ मार्गदर्शन किया गया । इस अवसर पर समिति की श्रीमती अर्चना गणोरकर ने विविध माध्यमों से हो रहे राष्ट्रध्वज के अनादर के संबंध में संबोधन किया, साथ ही त्योहारों, उत्सवों एवं महान राष्ट्रपुरुषों के संबंध में जानकारी दी । ७ वीं, ८ वीं कक्षा के छात्र, शिक्षक और अभिभावक सहित कुल मिलाकर ६३ लोगों ने इस ‘ऑनलाइन’ मार्गदर्शन का लाभ उठाया । इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अपर्णा संत ने सहायता की । प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी पांडे ने समिति और वक्ताआें का परिचय कराया । विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती रक्षणा घाडगे ने प्रतिक्रिया दी कि ‘इसके आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना अच्छा लगेगा ।’
क्षणिका : ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ विषय पर आधारित दृश्यश्रव्य-चक्रिका दिखाई गई ।
मॉडर्न स्कूल (नोएडा) आयोजित ‘ऑनलाइन’
कार्यक्रम में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ ‘वीडियो’ का प्रसारण !
नोएडा (उ.प्र) – १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा के सेक्टर ११ के मॉडर्न स्कूल की ओर से पाठशाला के विद्यार्थियों के लिए सनातन संस्था के साधक श्री. हरिकृष्ण शर्मा ने एक ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम का आयोजन किया था । नोएडा में अध्यापिका श्रीमती स्वाति बिश्वास ने ‘वन्दे मातरम्’ गाया । उसके पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ विषय पर वीडियो दिखाया गया । अध्यापिका श्रीमती स्वाति बिश्वास ने सभी छात्रों को राष्ट्रध्वज का यथोचित सम्मान करने का आवाहन किया, जिसका छात्रों ने भी सकारात्मक प्रत्युत्तर किया । श्री. दिवाकर मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन कर समापन किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सनातन संस्था का विशेष ‘ऑनलाइन’ बालसंस्कार वर्ग संपन्न !
वाराणसी (उ.प्र.) – सनातन संस्था की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में विशेष बालसंस्कार सत्संग का ‘ऑनलाइन’ आयोजन किया गया । इस वर्ग में ‘स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व’ विषय पर सनातन की साधिका कुमारी यस्तिका सिंह ने उत्तर प्रदेश के बच्चों का तथा कु. रूपम चौरसिया ने बिहार के बच्चों का प्रबोधन करते हुए बताया कि ‘‘स्वामी विवेकानंदजी ने कहा था, ‘राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति यदि उसकी क्षमतानुसार राष्ट्र के लिए प्रयास करता है, तो वह राष्ट्र अवश्य प्रगति करेगा ।’ हम स्वयं में राष्ट्राभिमान कैसे जागृत कर सकते हैं, इसके लिए अपने देश, अपनी राष्ट्रभाषा, अपनी सभ्यता-संस्कार और स्वदेशी वस्तुआें का उपयोग करना चाहिए ।’’
भारत और स्वतंत्रता से संबंधित विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी भी ली गई । ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे करें’, विषय पर बच्चों को वीडियों भी दिखाया गया । इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, सैदपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, भदोही, अयोध्या से तथा बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, समस्तीपुर, सोनपुर इत्यादि जिलों से इन जिलों के कुल ११० बच्चे सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम का लाभ ९ वर्ष से १३ वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों ने लिया ।
क्षणिकाएं
१. कार्यक्रम में सहभागी बच्चों ने मनोगत में बताया कि देश के प्रति अपना अभिमान बढाने के लिए प्रयास करेंगे ।
२. हम आगे से नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाएंगे ।
३. जन्मदिन तिथि के अनुसार मनाएंगे । स्वदेशी वस्तुआें का ही उपयोग करेंगे ।