नर्इ दिल्ली – केंद्र सरकार की आेर से ४४ सेमी द्रुतगति ´वंदे भारत´ रेल गाडी का ठेका निरस्त करने की जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है । रेल्वे अगले एक सप्ताह में नये सिरे से ठेका देने वाला है, इसमें ´मेक इन इंडिया´ के अंतर्गत ठेका दिये जाने को प्रधानता दी जायगी । इस रेल गाडी को देने वाली संस्थाऒं के स्पर्धकों मे ´सीआर्सी पायोनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्रा.लि.´ नामक एक मात्र विदेशी संस्था थी । इसलिए ठेका निरस्त कर सरकार ने चीन को जोरदार झटका दिया है । चीन की ´सीआर्सी योंगीजी इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड ´ एवं गुरुग्राम की ´पायोनियर फील मेड प्रा.लि.´ इन कंपनियों ने वर्ष २०१५ में उपरोक्त संस्था की शुरुवात की थी ।
Tender for manufacturing of 44 nos of semi high speed train sets (Vande Bharat) has been cancelled.
Fresh tender will be floated within a week as per Revised Public Procurement (Preference to Make in India) order.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 21, 2020