फोंडा (गोवा) – हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के उद्देश्य से गत ८ वर्षों से रामनाथी, गोवा में अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का सफल आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्यक्ष अधिवेशन लेना संभव न होने के कारण इस वर्ष का ‘नवम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ ‘ऑनलाइन’ पद्धति से होनेवाला है । ३० जुलाई को सायंकाल ६.३० बजे अधिवेशन का उद्घाटन होगा । ३० और ३१ जुलाई तथा २, ६ और ९ अगस्त को सायंकाल ६.३० से ८.३० के मध्य ‘फेसबुक’, ‘यू ट्यूब’, ‘ट्वीटर’ तथा समिति के जालस्थल के माध्यम से इस अधिवेशन का प्रसारण किया जानेवाला है, ऐसा आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया है ।
कुल ५ दिन चलनेवाले इस ‘ऑनलाइन’ अधिवेशन में पूरे देश के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के नेता तथा पदाधिकारी सम्मिलित होनेवाले हैं तथा प्रतिवर्ष के समान हिन्दूहित की रक्षा के लिए तथा धर्म, राष्ट्र एवं हिन्दू समाज पर होनेवाले आघात रोकने के संबंध में विचारमंथन किया जानेवाला है । अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र की दिशा में आगामी उपक्रमों की दिशा निश्चित की जाएगी । ‘मंदिर संस्कृति रक्षा’, ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता और दिशा’ आदि विविध विषयों पर इस अधिवेशन में चर्चा होनेवाली है ।
‘ऑनलाइन’ अधिवेशन का लाभ उठाने के लिए निम्नांकित जालस्थल देखें !