कर्नाटक सरकार ने कोरोना की पार्श्‍वभूमि पर ७वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से टीपु सुल्तान का कुछ भाग हटाया ।

  • कोरोना की पार्श्‍वभूमि पर पाठ्यक्रम कम करने का निर्णय
  • ६वीं और १०वीं के पाठ्यक्रम से टीपु सुल्तान के अन्य भाग यथावत

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक राज्य में कोरोना के कारण विद्यालय एवं महाविद्यालय ३ माह से बंद हैं । विद्यालय एवं महाविद्यालय पुन: शुरु होना अनिश्‍चित होने से शिक्षा विभाग ने इस सत्र में शिक्षा की अवधि कम करने का विचार कर रहा है । इस के लिए पाठ्यक्रम में ३० प्रतिशत की कटौती होनेवाली है । ७वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से विवादास्पद एवं क्रूरकर्मी टीपु सुल्तान से संबंधित कुछ भाग हटाया गया है । तथापि ६ वीं एवं १०वीं के पाठ्यक्रम में टीपु सुल्तान के अन्य भाग यथावत हैं ।

१. सरकार द्वारा टीपु सुल्तान का भाग हटाने से विरोध होने पर कर्नाटक टेक्स्ट बुक सोसाईटी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, हमें २२० दिनों के पाठ्यक्रम को १२० दिनों में समेटना था; इसलिए कुछ भाग हटाना पडा है और उसे विशेषज्ञों ने सुझाया है । हम विशेषज्ञों के काम में हस्तक्षेप नहीं करते ।

२. कर्नाटक में भाजपा की सरकार आने के पश्‍चात सरकार ने टीपु सुल्तान से संबंधित लेखन पाठ्यक्रम से हटाया जाएगा, इसकी घोषणा कर इसके लिए एक समिति का गठन भी किया है ।