गांधी और नेहरू कुटुंबियों की हरियाणा की संपत्ति की पूछताछ होगी !

  • हरियाणा ही नहीं, अपितु गांधी और नेहरू कुटुंबियों की संपूर्ण देश और विदेश की संपत्ति की भी पूछताछ होनी चाहिए ! अब तक वह क्यों नहीं की गई, यही भी जनता को बताना चाहिए !
  • जनता को लगता है कि देश में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को देखते हुए गांधी और नेहरू कुटुंबियों की ही नहीं, अपितु प्रत्येक भ्रष्ट राजनेता और प्रशासकीय अधिकारियों के कुटुंबियों की पूछताछ होनी चाहिए !

चंडीगड – हरियाणा की भाजप सरकार ने गांधी और नेहरू कुटुंबियों की हरियाणा की संपत्ति की पूछताछ करने का आदेश दिया है ।

वर्ष २००५ से २०१४ तक हरियाणा में काँग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा की सरकार थी । ऐसा आरोप किया जा रहा है कि इस काल में काँग्रेस के अनेक ट्रस्ट और गांधी और नेहरू कुटुंबियों की संपत्ति में बढोतरी हुई । कुछ संपत्तियों की पहले से ही पूछताछ हो रही है ।

अब केंद्र सरकार के पत्र के पश्‍चात इन कुटुंबियों की शेष संपत्ति की पूछताछ करने के आदेश दिए गए हैं । केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से संबंधित संपत्ति की पूछताछ के आदेेश दिए गए हैं ।