कोरोना संक्रमण से स्‍वस्‍थ होनेवालों में भारतीय नागरिकों का अनुपात अन्‍य देशों की तुलना में अच्‍छा ! – प्रधानमंत्री मोदी

नई देहली – अब युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लडा जाता, अपितु देश के अंदर भी लडा जाता है; इसलिए अब प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति को अपनी भूमिका सुनिश्‍चित करनी पडेगी । पिछले कुछ महीने से देश ने एकजुट होकर कोरोना का सामना किया, उससे अनेक शंकाएं अयोग्‍य साबित हुईं । देश के कोरोना रोगियों का इस संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने का अनुपात अन्‍य देशों की तुलना में अच्‍छा है और देश में मृत्‍युदर भी न्‍यून है । इसलिए सावधानी बरतना ही हमारा शस्‍त्र है । अभी भी कोरोना का संकट टला नहीं है; इसलिए हमें अधिक सतर्क रहना आवश्‍यक है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ऐसा प्रतिपादित किया ।