सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) में एक २२ वर्षीय साधु का शव मंदिर परिसर के पेड पर लटका मिला है

स्थानीय लोगों ने व्यक्त किया हत्या का संदेह

उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था चरमराई ! क्या राज्य में कानून और व्यवस्था का अस्तित्व है ?

(छायाचित्र सौजन्य : OPindia)

 

सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां के छतौना बाजार के निकट स्थित वीर बाबा मंदिर के परिसर में एक बालयोगी साधु का शव एक पेड पर लटका हुआ मिला है । उनका नाम बालयोगी सत्येंद्र आनंद सरस्वतीजी महाराज (आयु २२ वर्ष) है ।

यह सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालयोगी साधु का शव कब्जे में लेकर उसे शवविच्छेदन के लिए भेज दिया है । स्थानीय नागरिकों ने साधु की हत्या का संदेह व्यक्त किया है । यह हत्या है कि आत्महत्या ?, पुलिस इसकी खोज कर रही है । बालयोगी सत्येंद्र आनंद सरस्वती महाराज हिमाचलप्रदेश से यहां आए थे । अनेक वर्षों से वह छतौना बाजार के निकट स्थित वीर बाबा मंदिर में निवास कर रहे थे ।