भारतीय सेना के ८६ प्रतिशत युद्ध उपकरण और शस्त्रास्त्र रूस के बने हुए ! – स्टीम्सन सेंटर

सरकार ने अब आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया है । इसलिए आधुनिक और स्वदेशी बनावट के शस्त्रास्त्रों की निर्मिति की कमी भी शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करना अपेक्षित !

नई देहली – भारतीय सेना के ८६ प्रतिशत युद्ध उपकरण और शस्त्रास्त्र रूस में बने हुए हैं, ऐसी जानकारी अमेरिका के ‘स्टीम्सन सेंटर’ के ब्यौरे में दी गई है । नौसेना के ४१ प्रतिशत तथा वायुसेना के दो तिहाई युद्ध उपकरण रूस से आयात किए हुए हैं । वर्ष २०१४ में ५५ प्रतिशत से अधिक युद्ध उपकरण रूस से आयात किए गए थे ।

इस संगठन के एशिया और दक्षिण एशिया के संचालक समीर ललवानी बोले, ‘‘इन सर्व उपकरणों की आयु देखते हुए अभी भी भारत की रूस पर निर्भरता बनी रहेगी, ऐसा चित्र है ।’’