‘हिन्दूविरोधी बॉलीवुड का पर्दाफाश’ विषय पर प्रख्यात वक्ताओं की ऑनलाइन संवाद !

मुंबई – हिन्दू धर्म को पिछले कई वर्षों से विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों, वेबसीरीज के माध्यम से लगातार लक्ष्य बनाया जा रहा है । अब तक हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सैकड़ों फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई है; लेकिन कभी भी उन पर प्रतिबंध की मांग नहीं की गई । दूसरी ओर, ‘मोहम्मद, द मैसेंजर ऑफ गॉड’ फिल्म का प्रसारण प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रतिबंध की मांग की जाती है । क्या इसका अर्थ यह हुआ कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल एक ही धर्म पर लागू होती है? हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का विचार कौन करेगा ? ऐसे कई प्रश्‍न उठाए जा रहे हैं । ‘अ‍ॅमेझॉन प्राईम, नेटफ्लिक्स, ऑल्ट बालाजी, ZEE 5, जैसे ‘ओटीटी एप्स’ के अनेकों वेबसीरीज के माध्यम से हिन्दू धर्म, संस्कृति, देवताओं और संतों का लगातार अपमान किया जा रहा है । हिन्दू जनजागृति समिति ने पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड में चल रहे हिन्दू विरोधी षड्यंत्रों को बेनकाब करने के लिए एक विशेष ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया है । इस कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के माध्यम से रविवार, 19 जुलाई को शाम 7 से 8.30 इस अवधी में किया जाएगा ।

(कृपया पढने हेतु चित्र पर क्लिक करें ।)

‘चर्चा हिन्दू राष्ट्र की’ के अंतर्गत आयोजित इस विशेष संवाद में ‘हिन्दूविरोधी बॉलिवूड का पर्दाफाश’ विषय पर सर्वोच्च न्यायालय और मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुभाष झा, बॉलीवुड में बढते वंशवाद का तीखा विरोध करनेवाली अभिनेत्री पायल रोहतगी, हिंदुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता श्री. रमेश सोलंकी, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक श्री. विनय धूमाले, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे संबोधित करेंगे । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सार्वजनिक आवाहन है कि अधिक से अधिक संख्या में देशभक्त नागरिक इसका ऑनलाइन संवाद का लाभ लें ।

यह विशेष संवाद निम्नलिखित लिंक पर लाइव प्रसारित किया जाएगा :

facebook.com/HinduAdhiveshan

youtube.com/HinduJagruti

twitter.com/hindujagrutiorg