ए.टी.एम. कार्ड से पैसे निकालते समय सावधान रहें !

साधकों के लिए सूचना, साथ ही पाठकों और शुभचिंतकों से अपील

ए.टी.एम. कार्ड से पैसे निकालते समय धोखाधड़ी की संभावना रहती है। इस संबंध में एक धार्मिक भक्त का अनुभव यहां प्रस्तुत है।

एक धर्मप्रेमी ए.टी.एम. कार्ड का उपयोग करके मशीन से पैसे निकाल रहे थे। तभी उसके पीछे खड़े एक युवक ने कहा, “कार्ड को मशीन में सही ढंग से डालना”, और धर्म प्रेमी व्यक्ति के हाथ से कार्ड ले लिया, उसे मशीन में डाला और चला गया। जब धार्मिक श्रद्धालु ने पिन नंबर डाला तो ए.टी.एम. ने उसे सूचित किया कि यह गलत है। यह मशीन स्क्रीन पर दिखने लगा । यह सोचकर कि शायद मशीन में खराबी है, धार्मिक भक्त ने दूसरी ओर जाकर ए.टी.एम. का प्रयोग किया। मशीन के पास गया और उससे पैसे निकालने की कोशिश की; लेकिन फिर भी, एक सूचना आई कि पिन नंबर गलत था। इसके बाद जब धार्मिक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर अपने खाते में जमा राशि की जांच की तो उसने पाया कि खाते से १० सहस्त्र रुपये से अधिक की राशि निकाली जा चुकी है। इसके बाद धार्मिक व्यक्ति बैंक गया और मैनेजर को घटना के बारे में बताया। जब मैनेजर ने खाते की जानकारी जांची तो पता चला कि धार्मिक व्यक्ति के पास जो कार्ड था, वह उसका नहीं था। ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकालते समय युवक ने बड़ी चालाकी से श्रद्धालु का कार्ड बदल लिया था तथा पिन नंबर भी चुरा लिया था और उसके आधार पर उसके खाते से रकम निकाल ली थी। बाद में, धार्मिक कट्टरपंथी ने उसका कार्ड ‘ब्लॉक’ कर दिया और पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी।

उपरोक्त घटना किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इस संभावना को ध्यान में रखते हुए, ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकालते समय सावधान रहें।