Kashyap Patel : अमेरिका के ‘एफ.बी.आई.’ के निदेशक पद पर भारतीय मूल के कश्यप पटेल की नियुक्ति ।

(एफ.बी.आई. यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, यह संस्था अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी है ।)

कश्यप पटेल

वॉशिंगटन (अमेरिका) – भारतीय मूल के कश्यप (काश) पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ (एफ.बी.आई.) के निदेशक बने हैं । अमेरिकी संसद के उच्च सदन ‘सीनेट’ ने उनकी नियुक्ति को अनुमति दे दी है । २० फरवरी को हुए मतदान में वे ५१-४९ के अल्प बहुमत से इस पद के लिए चुने गए ।

१. ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के सांसदों के अतिरिक्त, दो रिपब्लिकन सांसद – सुसान कॉलिन्स और लिसा मुर्कोव्स्की ने पटेल के विरुद्ध मतदान किया ।

२.  विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को आशंका है कि पटेल डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों का पालन करेंगे और उनके विरोधियों को लक्ष्य बनाएंगे ।

अमेरिकी नागरिकों को हानि पहुंचाने वालों का विश्व के हर कोने में पीछा करेंगे । – कश्यप पटेल की चेतावनी

चुनाव जीतने के बाद पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “एफ.बी.आई. दुनिया के हर कोने में उन लोगों का पीछा करेगी जो अमेरिकी नागरिकों को हानि पहुंचाते हैं । इसे एक चेतावनी समझिए ! अमेरिकी नागरिकों को एक पारदर्शी, उत्तरदाई और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध एफ.बी.आई. की आवश्यकता है । हमारी न्याय व्यवस्था के राजनीतिकरण के कारण जनता का विश्वास टूट गया है । हम ऐसी एफ.बी.आई. बनाएंगे जिस पर लोगों को गर्व होगा ।”