सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘विज्ञान के विषय माया से संबंधित होते हैं, तो अध्यात्म के विषय ईश्वरप्राप्ति से संबंधित होते हैं । परिणाम स्वरूप विज्ञान के कारण मनुष्य माया में अधिकाधिक फंसता जाता है, तो अध्यात्म माया से मुक्त करने में सहायता करता है।
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक