सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

‘विज्ञान अनेक वर्ष किसी बात का बुद्धि से स्थूल स्तरीय कारण खोजता है; क्योंकि कारण समझे बिना, उसका उपाय समझ में नहीं आता । इसके विपरीत अध्यात्म किसी बात का बुद्धि के परे का सूक्ष्म स्तरीय शास्त्र और उसका उपाय तत्काल बताता है ।
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक