ब्राह्मणद्वेषियों का पाप !

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी

‘दादा, परदादा ने कोई अपराध किया हो, तो हम पोते, परपोते को उसका दंड नहीं देते ; परंतु कुछ ब्राह्मणद्वेषी कुछ पीढियों पूर्व कुछ ब्राह्मणों द्वारा किए कथित अपराधों का दंड सभी ब्राह्मणों को दे रहे हैं । यह पाप है !

✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक