नेवाडा (अमेरिका) – अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित सांता अना के प्रतिष्ठान ‘इंकनबर्न’ द्वारा उत्पादित खेलों में उपयोग की जानेवाली चड्डियों को
‘श्री गणेश’ नाम देकर उसपर श्री गणेशजी का चित्र छापा गया है । इसके कारण क्षुब्ध हिन्दुआें ने क्षोभनीय प्रतिक्रिया व्यक्त कर इस उत्पाद को वापस लेने की मांग की है । (३.२.२०२०)
धर्मनिष्ठ हिन्दू निम्नांकित पते पर अपनी भावनाएं पंजीकृत कर रहे हैं ।
इमेल : [email protected]
विदेशी प्रतिष्ठानों द्वारा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए हिन्दुआें के देवी-देवताआें का उपयोग किया जा रहा है । केंद्र सरकार को इसका विरोध कर संबंधित प्रतिष्ठान को ऐसे उत्पादों को वापस लेने का निर्देष देकर उन्हें क्षमायाचना करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए, यही हिन्दुआें की अपेक्षा है !