गर्भावस्था में निराशा से माता-पिता के कारण बच्चों में भी होती है मानसिक बीमारी ! – ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के मानसिक उपचार विशेषज्ञों का अध्ययन

लंदन (ब्रिटेन) – गर्भावस्था के समय जो महिलाएं निराश रहती हैं उनके बच्चों की मानसिक स्थिति पर बुरा परिणाम होता है । ये बच्चे बडे़ होने पर उनमें निराशा की मात्रा अन्य बच्चों की तुलना में अधिक होती है, ऐसा ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के मानसिक उपचार विशेषज्ञों ने एक अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है ।