एनसीईआरटी के निदेशक तथा शिक्षा मंत्रालय को न्यायालय का नोटिस

एनसीईआरटीकी १२वीं कक्षा की पुस्तक में बिना किसी आधार के किए गए मुगलों के उदात्तीकरण के कारण जयपुर के न्यायालय ने एनसीईआरटी के निदेशक तथा शिक्षा मंत्रालय को नोटिस भेजकर इस पर १९ अप्रैल तक उत्तर देने के लिए कहा है ।