Pakistani Nurses Scammed : सऊदी अरेबिया ने धोखा देनेवाली पाकिस्तानी परिचारिकाओं को वापस भेज दिया !

पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिस्तान की निंदा करते की भारत की प्रशंसा ! 

रियाध (सऊदी अरेबिया) – सऊदी अरेबिया और पाकिस्तान के संबंधों को बहुत ही अच्छा माना जाता है; परंतु मार्च महीने में सऊदी अरेबिया ने पाकिस्तान से आई ९२ परिचारिकाओं को वापस भेजा था । सऊदी के अधिकारियों को उनकी जांच में ऐसा पता चला कि किसी निजी भरती प्रतिष्ठान ने अनेक परिचारिकाओं के बारे में एक जैसी रिपोर्ट दी थी । नियमित होनेवाली ऑनलाईन जांच में यह झूठा प्रमाणित होने पर सऊदी अधिकारियों ने उन्हें वापस भेजा । पाकिस्तान में जिस प्रतिष्ठान ने यह धोखा दिया था, उसे काली सूची में डाला गया था । इस घटना के कारण पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने पाकिस्तानी सरकार की निंदा की है । उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान सऊदी को अपना भाई कहता है और हम उन्हें धोखा देते हैं । कुछ पैसे बचाने के लिए हमने उन परिचारिकाओं का जीवन ध्वस्त किया । हमारी प्रतिमा मलिन की और भविष्य के लिए हमारे दरवाजे बंद किए । यह ‘शॉर्टकट’ का व्यसन है ।’’

भारतीय अधिक विश्वसनीय !

कमर चीमा

कमर चीमा ने कहा, ‘‘सऊदी में भारतीय और पाकिस्तानी एकत्र काम कर रहे हैं; परंतु भारतीयों की संख्या चिकित्सा क्षेत्र में अधिक है । यहां डॉक्टरों का सम्मान नहीं किया जाता । अच्छी बात यह है कि इन परिचारिकाओं को धोखाधडी के इस मामले में कारागृह में नहीं भेजा गया । भारतीय लोगों के पास हमसे भी अधिक अच्छे अवसर हैं; क्योंकि वे अधिक शिक्षित, अधिक निष्ठावान और अधिक विश्वसनीय हैं । वे किसी भी काम के लिए समय देते हैं । इसके अतिरिक्त वे किसी भी राजनीतिक सूत्रों की ओर ध्यान नहीं देते ।’’

हमने प्रत्येक व्यक्ति पर जिहाद का संस्कार किया !

कमर चीमा ने आगे कहा, ‘‘भारतीय लोग सऊदी के कानून का उल्लंघन हो, ऐसा कोई कृत्य नहीं करते; परंतु पाकिस्तानी यहां की राजनीतिक गतिविधियों में उलझते हैं । हाल ही में सऊदी ने इजरायल के विरूद्ध नारे लगानेवाले पाकिस्तानियों को पकडा है । इजरायल के विरूद्ध जो कुछ करना हो, वह पाकिस्तान की सरकार करेगी, यह पाकिस्तान के नागरिकों का काम नहीं है । हमने प्रत्येक व्यक्ति पर जिहाद का संस्कार किया है । मस्जिदों में मौलवी सदैव बताते रहते हैं कि, ‘जिहाद तुम्हारा दायित्व है ।’ वे निरंतर लोगों को भडकाते रहते हैं ।’’

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तानी कहीं भी जाए, वे आतंकवादी अथवा अपराधी कृत्य ही करेंगे ! इसलिए विश्व के लिए अब पाकिस्तान का सर्व प्रकार से बहिष्कार करना, यही एकमात्र उपाय बच गया है !