इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भूखे-कंगाल पाकिस्तान में अब हवाई यातायात पर भी गंभीर परिणाम होता दिखाई दे रहा है । वहां वर्तमान में ईंधन की प्रचंड कमी प्रतीत हो रही है तथा देश का ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स’ अडचन में आ गया है । ईंधन उपलब्ध न होने के कारण डोमेस्टिक एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गाें के विमानों की ४८ उडाने निरस्त कर दी गई हैं । इसमें १३ डोमेस्टिक तथा ११ अंतरराष्ट्रीय उडानों का समावेश है । अन्य १२ उडानों में विलंब हुआ । सरकारी प्रतिष्ठान ‘पाकिस्तान स्टेट ऑइल’ ने बकाया राशि न देने के कारण आपूर्ति रोक दी गई है । इसलिए विमान प्रतिष्ठान को ईंधन की कमी का सामना करना पड रहा है ।
संपादकीय भूमिकाद्वेष की नीव पर खडे देश में इससे अलग क्या होगा ? |