कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने नवरात्रि के उपलक्ष में हिन्दुओं को दी शुभेच्छा !

ओटावा (कनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिन्दुओं को नवरात्रि की शुभेच्छा दी है । प्रधानमंत्री द्वारा प्रकाशित एक निवेदन में कहा गया कि नवरात्र, यह हिन्दू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्यौहार है । यह त्योहार हमें श्री दुर्गादेवी द्वारा महिषासुर पर प्राप्त विजय की स्मृति देता है । नवरात्रि उत्सव को स्त्रीशक्ति के उत्सव के रूप में भी देखा जाता है । (बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक नवरात्रि में ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादियों को समाप्त करने पर यह सच्चे अर्थों में नवरात्रि की शुभेच्छा होगी ! – संपादक)

जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि, नवरात्रि उत्सव हिन्दू समुदाय की संस्कृति और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उत्थान में हिन्दुओं द्वारा दिए अमूल्य योगदान का स्मरण करने का अवसर हमें प्रदान करता है ।