इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के ‘द फ्रायडे टाइम्स’ इस साप्ताहिक ने दिए वृत्त में कहा है कि अराजकता की स्थिति निर्माण होने पर आने वाले कुछ दिनों में पाक में ६ माह अथवा उससे कम समय के लिए ‘मार्शल लॉ’ (सेना का शासन) लागू होने की संभावना है ।
‘Only choice will be between chaos and army rule…’ Report claims martial law in Pakistan in 6 months https://t.co/ZmjbdOCReu
— TOI World News (@TOIWorld) October 30, 2022
इस वृत्त में बताया गया है कि इमरान खान को सत्ता के हटाने के पीछे का मुख्य कारण उनके द्वारा आर्थिक स्थिति को संभालने में असफलता और बढती महंगाई थी । लेकिन नई सरकार के आने के उपरांत भी इसमें कुछ बदलाव नहीं हुआ । उसमें भी देश में बाढ आने से संकट और गहरा गया है । ऐसे समय में इमरान खान देश में आजादी मार्च निकालकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर देश में अराजकता निर्माण हो सकती है । इस कारण सेना को हस्तक्षेप करना पड सकता है ।