पाक में आर्थिक संकट के कारण अराजकता निर्माण होकर सेना का शासन लागू होने की संभावना ! – पाक के समाचारपत्रों का दावा

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के ‘द फ्रायडे टाइम्स’ इस साप्ताहिक ने दिए वृत्त में कहा है कि अराजकता की स्थिति निर्माण होने पर आने वाले कुछ दिनों में पाक में ६ माह अथवा उससे कम समय के लिए ‘मार्शल लॉ’ (सेना का शासन) लागू होने की संभावना है ।

इस वृत्त में बताया गया है कि इमरान खान को सत्ता के हटाने के पीछे का मुख्य कारण उनके द्वारा आर्थिक स्थिति को संभालने में असफलता और बढती महंगाई थी । लेकिन नई सरकार के आने के उपरांत भी इसमें कुछ बदलाव नहीं हुआ । उसमें भी देश में बाढ आने से संकट और गहरा गया है । ऐसे समय में इमरान खान देश में आजादी मार्च निकालकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर देश में अराजकता निर्माण हो सकती है । इस कारण सेना को हस्तक्षेप करना पड सकता है ।