सेऊल (दक्षिण कोरिया) में हेलोविन उत्सव में भगदड : १५१ लोगों की मृत्यु

सेऊल (दक्षिण कोरिया) – दक्षिण कोरिया की राजधानी के सेऊल में २९ अक्टूबर की रात हेलोविन उत्सव के समय हुई भगदड में १५१ से अधिक लोगों की मृत्यु तथा १५० से अधिक लोग घायल हो गए । अनेकों को दिल का दौरा पडने से उनकी मृत्यु हुई । इस दुघर्टना के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है । पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार, इस उत्सव के समय लाखों लोग एक संकरे रास्ते पर आ गए थे । उस कारण यह भगदड मची ।

हेलोविन अर्थात क्या ?

अमेरिका, इंगलैंड और कुछ देशों में प्रतिवर्ष ३१ अक्टूबर के दिन ‘हेलोविन’ नामक उत्सव मनाया जाता है । इस दिन पृथ्वी और भुवलोक के बीच अंतर अल्प होता है । इस कारण भुवलोक के पितर पृथ्वी पर आते हैं । पितर स्वयं के रिश्तेदारों को न पहचानें; इसलिए ये लोग भूत, प्रेत, चुडैल, पिशाच, राक्षस के समान दिखने के लिए उन्हीं की भांति विचित्र वस्त्र पहनते हैं । स्वयं के घरों के प्रवेशद्वार पर भी ऐसी ही भयानक और विकृत सजावट करते हैं । इस दिन बनाए गए खाद्यपदार्थों को भूत-प्रेतों का आकार देते हैं ।