असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा आवाहन
गुवाहाटी (असम) – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘‘मैं मुसलमानों को आवाहन करता हूं कि उन्हें ३ विवाह नहीं करने चाहिए एवं अवैध प्रकार से तलाक भी नहीं देना चाहिए । उन्हें एक ही विवाह करना चाहिए और २ बच्चों को ही जन्म देना चाहिए । इसी में उनकी भलाई है ।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘संपत्ति में बेटों की भांति बेटियों को भी समान अंश (हिस्सा) देना चाहिए, एवं ५० प्रतिशत अंश पत्नी को देना चाहिए’’ ।
'No Muslim man should marry 3 women', Assam CM advocates equal share of property for wife
Read @ANI Story | https://t.co/7HK29sgloN#Assam #HimantaBiswaSarma pic.twitter.com/Q4gruhWFTf
— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2022
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार केवल आवाहन करने से कोई उसका पालन नहीं करेगा । इसके लिए सरमा को अपनी पार्टी की केंद्र सरकार को शीघ्रातिशीघ्र समान नागरी कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून और धर्मांतरण विरुद्ध कानून बनाने के लिए बाध्य करना होगा ! |