देवबंद (उत्तरप्रदेश) स्थित इस्लामी शिक्षा आस्थापन से बांगलादेशी युवक को बनाया बंदी !

बांगलादेशी युवक तलहा तारूलकदार बिन फारूख

सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) – आतंकवाद विरोधी अधिकारियों द्वारा यहां के ‘दरुल उलूम’ शिक्षा संस्था से शिक्षा प्राप्त एक बांगलादेशी युवक को बंदी बनाया गया है । वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यहां पढ रहा था । इस युवक से बांगलादेशी चलन, किताबें तथा कुछ दस्तावेज जप्त किए गए हैं । इस युवक के पाकिस्तान के साथ संबंध होने की पुलिस को आशंका है । यह युवक वर्ष २०१५ से देवबंद में रह रहा था । (भारत में घुसपैठ कर लगभग ७ वर्ष यह युवक यहां रह रहा था और इसकी सुरक्षायंत्रणाओं को भनक तक न लगना, अत्यंत लज्जाजनक है ! ऐसे न जाने कितने बांगलादेशी भारत में रह रहे होंगे, इसकी तो गिनती ही नहीं । उन्हें ढूंढकर भारत से कब निकाल बाहर करेंगे ?, यह भी जटिल समस्या है ! – संपादक) उसका नाम तलहा तारूलकदार बिन फारूख है ओैर वह बांगलादेश स्थित चितगांव का रहनेवाला है । उसने मेघालय से फर्जी आधारकार्ड बनवाया था ।