|
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – कोरोना के ओमिक्रॉन नामक विषाणुणू की महामारीका संसर्ग विदेश में कुछ स्थानों पर बढ रहीफैल रहा है; अब भारत में भी कुछ स्थानों पर उस का प्रभाव सामने आ रहा है। कोरोना महामारीका संसर्ग अल्प होने से देश मेंसे कोरोना से संबंधित के विषय में निर्बंध कम कर दिए गए थे। ऐसी स्थितिती में अब कुछ स्थानों पर पुन: ये निर्बंध लगाए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश राज्य के कुछ जिलों में सरकार ने मास्क ( मुखपट्टी) पहनना अनिवार्य धनकारक बंकिया है ।
दूसरी ओर देहली राज्य में भी रोगियोंमरीजों की संख्या बढने के कारण मास्क अनिवार्य किया गया है तथा आदेश का पालन न करनेवालों को ५०० रुपए जुर्माना देना होगा।
Masks (and fines) back in Delhi, daily cases top 2,000: Today's 7 Covid updates https://t.co/0f6I6i5Coz
— Hindustan Times (@HindustanTimes) April 20, 2022