बंगाल में अभी तक मिले ३५० गावठी बम !

  • पुलिस द्वारा छापा मारी आरंभ ! 

  • कालियाचक में, बम विस्फोट में, ३ वर्षीय बच्चे की मृत्यु !

बंगाल की यह स्थिति राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपरिहार्यता स्पष्ट करती है ! – संपादक


बीरभूम (बंगाल) – यहा पर कुछ दिवस पूर्व, तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्यों की बंम फेक कर हत्या के पश्चात, १२ घर जला दिए गए । इसमें आठ लोग मारे गए । इस पर बंगाल पुलिस ने, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर, राज्य में छापामारी आरंभ की । इसमें गत २४ घण्टों में ३५० से अधिक गावठी बम हस्तगत किए गए । केवल बीरभूम में ही २०० से अधिक बम हस्तगत होने पर, इस प्रकरण में ११ लोगों को बन्दी बनाया गया है । दूसरी ओर, पश्चिम मेदिनीपुर के कालियाचक में, एक घर में हुए बम विस्फोट में, ३ वर्ष के बच्चें की मृत्यु हो गई है ।

१. पश्चिम मेदिनीपुर के केशवपुर से, पुलिस ने १०० गावठी बम हस्तगत किए । मालदा जिले के एक गांव से चार बम हस्तगत किए गए । उत्तर २४ परगना जिले के जगदल पुलिस थाने की सीमा से ८ बम तथा श्यामनगर प्रभारी संघ मैदान से ३ लोगों को अवैध शस्त्र के साथ बन्दी बनाया गया है ।

२. पूर्व वर्द्धमान के मेमारी व कृष्णपुर से ५ बम हस्तगत किए गए । इस समय पुलिस ने २ लोगों को पकड लिया ।

३. नादिया जिले के कृष्णानगर से छापामारी में १४ गावठी बम हस्तगत किए गए ।

१३० रुपये में मिलता है गावठी बम !

‘इन्डिया टुडे’ ने वर्ष २०२२ में किए एक शोधपत्रकारिता में  गावठी बम बनानेवाले एक उद्योग को जनता के सन्मुख लाया था । उसमें, बंगाल में केवल १३० रुपये में गावठी बम मिलने का दावा किया गया था ।