भाजपा के नेता तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आरोप
केंद्रीय मंत्रियों को चाहिए कि केवल आरोप न कर केंद्र सरकार को इस की पूछताछ करने को बताकर उसके बारे मे निरंतर जानकारी लेते रहे, ऐसा जनता को लगता है !
नई देहली – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहा के भाजपा मुख्यालय मे वार्ताहर परिषद आयोजित कर एक छायाचित्र दिखाया। इस मे २००८ के कर्णावती (गुजरात)के बमस्फोट मालिका के घटना के एक आरोपी के पिताजी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ दिख रहे है। इससे स्पष्ट होता है कि ठाकुर ने, ‘ भाजपा ने हमेशा आतंकवाद का तीव्र विरोध किया है, तो समाजवादी पार्टी ने आतंकवादी गतीविधीयों मे सहभागी होनेवालों का समर्थन किया है। कर्णावती बमस्फोटोंका सीधा संबंध इस पार्टी के उत्तरप्रदेश के नेताओं से था, ऐसा आरोप किया। इस घटना मे अखिलेश द्वारा उत्तर की मांग भी उन्हों ने की। कर्णावती बमस्फोट की घटना मे न्यायालय ने इंडियन मुजाहिदीन के ३८ आतंकवादीयों को फांसी, तो ११ आतंकवादियों को आजन्म कारावास की सजा सुनाई है। इन स्फोटों मे ५६ नागरिकों की मृत्यू हुई थी, तथा २०० से अधिक लोग घायल हुए थे।
Shri @ianuragthakur addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/RLy5CbmKLY
— BJP (@BJP4India) February 19, 2022