उच्च न्यायलयों को चाहिए कि अन्य मत प्रदर्शित करने की अपेक्षा केवल सुनवाई के विषयपर ही बोले – सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय को सलाह !

नई देहली – देहली उच्च न्यायालय के आदेश को आव्हान देनेवाली केंद्र सरकारकी याचिका पर सुनवाई करते समय सर्वो्च्च न्यायालय ने सलाह दी है कि,‘ भविे्ष्य मे  उच्च न्यायालयों को चाहिए कि वे उनके सामने चल रही सुनवाई के संदर्भ मे ही बात करें। सुनवाई से कुछ भी संबंध न होनेवाले विषयों के बारे मे मत प्रदर्शित न करें।’ देहली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के संदर्भ मे अपने निरीक्षण प्रस्तुत किए थे। उसपर केंद्र सरकार ने आक्षेप लिया। उन सारे निरीक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने हटाकर उच्च न्यायालयों को उपर निर्देशित सलाह दी।