भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की संसद में केंद्र सरकार से मांग
केंद्र में भाजपा की सरकार होने के कारण दुबे को केंद्र सरकार से समान नागरिक कानून लाने के लिए प्रयास करने चाहिए !– संपादक
नई दिल्ली – स्वतंत्रता के ७४ वर्ष पूर्ण होने के बाद भी हम अभी तक समान नागरिक कानून नहीं ला सके । मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि, उन्हें जल्द ही समान नागरिक कानून के संदर्भ में निर्णय लेकर कानून पारित करना चाहिए, ऐसी मांग भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में की । ‘भारत की एकता के लिए यह कानून आवश्यक होने के कारण न्यायालय ने भी इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं’, ऐसा भी दुबे ने इस समय कहा । दुबे ने इस समय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिए आदेश का आधार भी लिया । पिछले माह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को धारा ४४ में सुधार के संदर्भ में समिति स्थापित करने के निर्देश दिए हैं । इसी धारा में देशभर के नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने का प्रावधान है ।
BJP MP Nishikant Dubey urges Centre to bring Uniform Civil Code; 'Even after 75 years…' https://t.co/3z6vdS4cS4
— Republic (@republic) December 1, 2021