मऊ (उत्तर प्रदेश) – यहां के सराय लखंसी क्षेत्र के खानपुर गांव में, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की एक मूर्ति खंडित अवस्था में पाए जाने के पश्चात तनाव उत्पन्न हुआ है । यह घटना २३ नवंबर को हुई है । स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर ईंटें फेंकी गईं थी । इससे, मूर्ति का चेहरा नवं हाथ टूट गया ।
Uttar Pradesh: Tension After Dr BR Ambedkar Statue Found Desecrated in Mauhttps://t.co/GXLQWoO947#UttarPradesh #Mau #DrBRAmbedkar #Rampage #Statue
— LatestLY (@latestly) November 24, 2021
इसके पश्चात, क्रोधित ग्रामीणों ने रानीपुर मार्ग अवरुद्ध कर इस घटना का विरोध किया । प्रकरण की सूचना मिलते ही जनपद प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया । पुलिस द्वारा डॉ आंबेडकर की नई मूर्ति की स्थापना के पश्चात ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया ।