अमेजन पर कठोर कार्यवाही करें ! – ‘कैट’ की मांग 

  • ‘अमेजन’ द्वारा गांजा तथा बम बनाने की सामग्री के विक्रय का प्रकरण !

  • संपूर्ण देश के ५०० से अधिक जनपदों में, १ सहस्र २०० से अधिक स्थानों पर धरना आंदोलन !

ऐसी मांग क्यों करनी पड रही है ? पुलिस तथा प्रशासन स्वयं ही कार्यवाही क्यों नहीं करते अथवा क्या गांजा एवं बम बनाने की सामग्री का विक्रय करने लिए उनकी अनुमति है ? संपादक 

‘कैट’ अर्थात अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’)

नई देहली – अमेरिका स्थित कंपनी ‘अमेजन’ द्वारा गांजा एवं बम बनाने की साधन सामग्री, देश में प्रतिबंधित कुछ रसायन उपभोक्ताओं के लिए सहजता से उपलब्ध होने की बात सामने आने के कारण, इस प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है । २४ नवंबर को, देश के ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ (‘कैट’) ने इस प्रतिष्ठान के विरुद्ध देश के विविध राज्यों में ५०० से अधिक जनपदों में १ सहस्र २०० से अधिक स्थानों पर धरना आंदोलन किया था । कैट ने चेतावनी दी है कि, ‘अमेजन को देश के कानूनों एवं नियमों के अनुसार व्यवसाय करना चाहिए अन्यथा भारत छोड कर जाना चाहिए ।’ संगठन ने यह भी प्रश्न पूछा है कि, ‘क्या देश में सामान्य व्यक्ति एवं बडे प्रतिष्ठानों के लिए अलग-अलग कानून हैं ?’ उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि, “यदि इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो देश के व्यापारी ‘भारत व्यापार बंद’ कर देंगे ।”