नई दिल्ली – वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कठोर लॉकडाऊन का कदम उठाने की तैयारी है, ऐसा दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय में बताया । दिल्ली और उसके क्षेत्र में बढते प्रदूषण की पृष्ठभूमि पर न्यायालय में प्रविष्ट की गई याचिका पर सुनवाई के समय सरकार ने यह जानकारी न्यायालय में दी ।
"GNCTD is ready to take steps like complete lockdown to control local emissions,' said #ArvindKejriwal Govt in an affidavit #DelhiGovt #AirPollution #DelhiPollution #DelhiAirPollution https://t.co/FzuShfwTl7
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 15, 2021
सरकार ने आगे कहा कि, लॉकडाउन से हवा की गुणवत्ता पर बहुत फरक पडेगा, ऐसा नहीं है । वायु प्रदूषण के सूत्र पर व्यापक स्तर पर उपाय निकालने की आवश्यकता है ।