गया में नक्सलवादियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाया !

  • नक्सलवादियों को ऐसे काम करने का साहस होता है, इसका अर्थ यह.है कि उन्हें पुलिस का डर नहीं है । यह पुलिस के लिए लज्जास्पद !- संपादक
  • पिछले ६ दशकों से चालू नक्सलवाद अभी भी समाप्त न हो सकना अभीतक की सभी पार्टियों के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद !- संपादक

गया (बिहार) – गया से ७० कि.मी. दूरी पर स्थित मौनवर गांव में माओवादियों ने ४ लोगों को फांसी पर लटकाकर उनकी हत्या कर दी । ये चारों लोग एक ही परिवार के हैं और इनमें २ महिलाएं भी शामिल हैं । माओवादियों ने यहां एक घर को आग लगा दी, साथ ही दो पहिया वाहन जला दिए । इसके बाद माओवादियों ने यहां एक पोस्टर लगाया । इस पर लिखा है कि, मानवता की हत्या करने वाले और विश्वासघात करने वालों को मृत्यु दंड के सिवाय पर्याय नहीं । यह अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय हमारे चार साथियों की हत्या का बदला है । भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही चालू ही रहेगी ।

यह पोस्टर जनमुक्ति छापाकार सेना, मध्य विभाग झारखंड, सीपीआई (माओवादी) इनके नाम से लगाए गए हैं । इस घटना के बाद संपूर्ण परिसर में डर का वातावरण निर्माण हुआ है । इस विषय पर कोई बोलने को भी तैयार नहीं है ।