फिल्मों में मुसलमानों की दिखाई जाने वाली नकारात्मक छवि बदलने का अमेरिका के एक समूह का प्रयास

  • फिल्मों में अन्य किसी भी धर्म की अपेक्षा मुसलमानों की छवि नकारात्मक क्यों दिखाई जाती है, इसका विचार वे कब करेंगे ? -संपादक
  • जिहादी आतंकवादी, गुनहगारी आदि में सबसे आगे कौन हैं, यह विश्व को ज्ञात है और यही यदि फिल्मों में दिखाया जा रहा है, तो उसे नकारात्मक कैसे कहेंगे ?- संपादक


नई दिल्ली – फिल्मों में मुसलमानों की छवि नकारात्मक दिखाई जा रही है । यह छवि सुधारने के लिए अमेरिका में ‘पिलर्स’ नाम का एक समूह वॉल्ट डिजनी कंपनी के साथ काम कर एक योजना बना रहा है । इस समूह ने इससे पहले फिल्मों में मुसलमानों की नकारात्मक छवि दिखाए जाने के विषय में एक रिपोर्ट बनाई थी । इस संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष काशिफ शेख ने बताया कि, हम मुसलमान कलाकारों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं । उसमें अभिनेता, दिग्दर्शक, संगीतकार आदि का समावेश है । उनको चित्रपट उद्योग में काम करने का प्रयास किया जाएगा ।

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में २०१७ और २०१९ इन वर्षों में प्रसारित हुई फिल्मों के आधार पर एक रिपोर्ट बनाई गई थी । इन फिल्मों में ३९ प्रतिशत मुसलमान कलाकारों को हिंसा करते हुए दिखाया गया था । गलत भूमिका करने वाले कलाकारों में से ७५ प्रतिशत कलाकारों को इस्लामी कपडे पहने हुए दिखाया गया था ।