दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को वाहनों का प्रयोग ३० प्रतिशत कम करना चाहिए ! – केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की सलाह

दिल्ली में बढता वायु प्रदूषण

नई दिल्ली – दिल्ली में वायु प्रदूषण बडी मात्रा में बढने से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को उनके वाहनों का प्रयोग कम से कम ३० प्रतिशत कम करने की सलाह दी है ।

दिल्ली में दिवाली से वायु और पानी के प्रदूषण का स्तर बढ रहा है । यहां की हवा का गुणवत्ता निर्देशांक ५०० से आगे, अर्थात खतरे के स्तर पर है । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली सरकार की ओर से सतत प्रदूषण पर उपाय योजना निकालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं; लेकिन अभी तक यह प्रयास अधूरे रहे हैं । इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।