दिल्ली विश्व का सर्वाधिक प्रदूषित शहर !

भारत की राजधानी प्रदूषित होगी, तो अन्य शहरों की स्थिति क्या होगी, इसकी कल्पना की जा सकती  है ! इस परिस्थिति के लिए अभी तक के सभी पार्टियों के शासनकर्ता ही उत्तरदायी हैं !– संपादक

नई दिल्ली – स्विट्जरलैंड के ‘एक्यूआई एअर’ इन हवामान समूह ने नई दिल्ली शहर को विश्व का ‘सर्वाधिक प्रदूषित शहर’ कहा है । दिल्ली में हवा का गुणवत्ता स्तर (एक्यूआई) १३ नवंबर को ५५६  प्रविष्ट हुआ था, जो गंभीर श्रेणी में आता है । विश्व के १० प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे आगे है । मुंबई और कोलकाता शहरों का भी इसमें समावेश है । इस सूची में पाकिस्तान का लाहोर और चीन का चेंदगू शहर भी समाविष्ट है ।

उत्तरप्रदेश के ५ शहरों में हवा की गुणवत्ता स्तर का निर्देशांक ४०० से अधिक !

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर, हापूड, नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद, इन ५ शहरों में हवा का गुणवत्ता स्तर नीचे गिरा है । १३ नवंबर को इन शहरों में हवा की गुणवत्ता स्तर का निर्देशांक ४०० से अधिक प्रविष्ट किया गया ।