भारत की राजधानी प्रदूषित होगी, तो अन्य शहरों की स्थिति क्या होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है ! इस परिस्थिति के लिए अभी तक के सभी पार्टियों के शासनकर्ता ही उत्तरदायी हैं !– संपादक
नई दिल्ली – स्विट्जरलैंड के ‘एक्यूआई एअर’ इन हवामान समूह ने नई दिल्ली शहर को विश्व का ‘सर्वाधिक प्रदूषित शहर’ कहा है । दिल्ली में हवा का गुणवत्ता स्तर (एक्यूआई) १३ नवंबर को ५५६ प्रविष्ट हुआ था, जो गंभीर श्रेणी में आता है । विश्व के १० प्रदूषित शहरों में दिल्ली सबसे आगे है । मुंबई और कोलकाता शहरों का भी इसमें समावेश है । इस सूची में पाकिस्तान का लाहोर और चीन का चेंदगू शहर भी समाविष्ट है ।
India's pollution board warns of a looming health emergency in New Delhi as levels of harmful PM 2.5 particles top 300 on the air quality index, more than 10 times the safe daily limit set by the WHO https://t.co/dZ9VCpm2wQ pic.twitter.com/p3CYtw4LPf
— AFP News Agency (@AFP) November 13, 2021
उत्तरप्रदेश के ५ शहरों में हवा की गुणवत्ता स्तर का निर्देशांक ४०० से अधिक !
उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर, हापूड, नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद, इन ५ शहरों में हवा का गुणवत्ता स्तर नीचे गिरा है । १३ नवंबर को इन शहरों में हवा की गुणवत्ता स्तर का निर्देशांक ४०० से अधिक प्रविष्ट किया गया ।