कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का अपने पुस्तक में हिन्दू-द्वेषी आरोप !
|
नई देहली – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ नामक नए पुस्तक में उन्होंने हिन्दुत्व की तुलना इस्लामिक स्टेट एवं बोको हराम, इन जिहादी आतंकवादी संगठनों से की है । उन्होंने पुस्तक में आरोप लगाया है कि, ‘आक्रामक हिन्दुत्व, इस्लामिक स्टेट एवं बोको हराम के सामान है ।’ यह पुस्तक १० नवंबर को प्रकाशित हुई थी ।
*क्या है इस पुस्तक में ?
‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’, इस पुस्तक के ‘द सैफ्रान स्काई’ खंड में सलमान खुर्शीद ने कहा है कि, ‘विगत कुछ वर्षों में हिन्दुत्व के आक्रामक रूप के कारण, सनातन धर्म एवं हिन्दुत्व, जो ऋषि-मुनियों एवं संतों की अपनी परंपरा के लिए जाना जाता है, को बाजू हटा दिया गया है । ( ऋषि-मुनियों एवं संतों को हिन्दुत्व से अलग दिखाकर, हिन्दुओं को भ्रमित करने वाले धूर्त कांग्रेसी ! – संपादक) यह आक्रामक हिन्दुत्व इस्लामिक स्टेट एवं बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक समूहों के राजनीतिक रूप के समान है ।’ इसका उल्लेख पुस्तक के पृष्ठ ११३ पर किया गया है ।
Salman Khurshid's remark comparing Hindutva to ISIS sparks row, SC lawyer files complaint https://t.co/hhSd0SzduT
— Republic (@republic) November 11, 2021
खुर्शीद के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट !इस प्रकरण में, देहली के अधिवक्ता विवेक गर्ग ने सलमान खुर्शीद के विरुद्ध देहली में शिकायत प्रविष्ट की है । शिकायत में खुर्शीद ने ‘हिन्दुत्व की तुलना आतंकवाद से कर, हिन्दुत्व की छवि मलिन करने के कारण उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने’ की मांग की है । |
(कहते हैं) ‘यदि कोई हिन्दू धर्म का अपमान करता है, तो मैं भी उसका विरोध करूंगा !’ – सलमान खुर्शीद
कांग्रेस ने ही अब तक हिन्दू धर्म का सबसे अधिक अपमान किया है । ऐसी स्थिति में, क्या खुर्शीद ने कभी कांग्रेस का विरोध किया है ? क्या कांग्रेस ने ‘राम सेतु नहीं है’, ‘भगवान कृष्ण एवं श्रीराम काल्पनिक हैं’, कहकर हिन्दू धर्म का महिमामंडन किया था ? खुर्शीद उस समय चुप क्यों थे ?– संपादक
पुस्तक की आलोचना के पश्चात खुर्शीद ने कहा है कि, “हिन्दू धर्म अत्यंत ऊंचे स्तर का धर्म है । किसी के द्वारा हिन्दू धर्म का अपमान किया जाने की स्थिति मैं भी उसके विरुद्ध बोलूंगा । मैंने कहा है कि, हिन्दुत्व की राजनीति करने वाले गलत है तथा इस्लामिक स्टेट भी गलत है । अयोध्या विवाद पर समाज में विभाजन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । उसपर सर्वोच्च न्यायालय ने समाधान निकाला है । यह एक ऐसा निर्णय है, जिससे ऐसा नहीं लगता है कि ‘हम हार गए, तुम जीत गए ।’ वर्तमान समय में अयोध्या का उत्सव एकपक्षीय उत्सव लगता है ।”
‘भगवा आतंकवाद’ कहने वाले दल के सदस्य से आप और क्या अपेक्षा रख सकते हैं ? – भाजपा
इस संबंध में भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर खुर्शीद की आलोचना की । मालवीय ने प्रश्न उपस्थित किया है कि, “मुसलमानों के मतों के लिए ‘भगवा आतंकवाद’ जैसी अवधारणा प्रस्तुत करने वाले दल के सदस्य से और क्या अपेक्षा की जा सकती है ?”
Congress’s Salman Khurshid in his new book writes that Hindutva is similar to the jihadist Islamist groups like ISIS and Biko Haram.
What else can we expect from someone whose party coined the term Saffron terror just to draw equivalence with Islamic jihad, to get Muslim votes? pic.twitter.com/3OikNQJ3qt
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 10, 2021