भारत सरकार ने हमें भारत में लाना चाहिए ! – हिन्दूओं की मांग
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने से वहां के लोगों की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध होते हुए भी काबुल में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की ओर से नवरात्रि उत्सव मनाने का एक अच्छा वृत्त है । यहां के असमाई मंदिर में नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष में भजन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो सामने आए हैं ।
नवरात्रि पर्व के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय ने काबुल के आसमाई मंदिर में जमा होकर कीर्तन किया.
प्रणय उपाध्याय @JournoPranay की रिपोर्ट #Afghanistan #MinorityHinduCommunity #AsmaiTemple #Kabulhttps://t.co/dR1yvAZ1Gi
— ABP News (@ABPNews) October 12, 2021
असमाई मंदिर व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने बताया कि, नवरात्री के उपलक्ष में भजन के साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में लगभग १५० लोग सहभागी हुए थे । इन हिन्दुओं ने भारत सरकार से उन्हें भारत में ले जाने की मांग की है । वर्तमान में अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति विकट होने से नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।