काबुल (अफगानिस्तान) के मंदिर में नवरात्रि उत्सव का आयोजन

भारत सरकार ने हमें भारत में लाना चाहिए ! – हिन्दूओं की मांग

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने से वहां के लोगों की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध होते हुए भी काबुल में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की ओर से नवरात्रि उत्सव मनाने का एक अच्छा वृत्त है । यहां के असमाई मंदिर में नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष में भजन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो सामने आए हैं ।

असमाई मंदिर व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने बताया कि, नवरात्री के उपलक्ष में भजन के साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में लगभग १५० लोग सहभागी हुए थे । इन हिन्दुओं ने भारत सरकार से उन्हें भारत में ले जाने की मांग की है । वर्तमान में अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति विकट होने से नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।