कितने दशकों से चल रही मादक पदार्थों की तस्करी न रोक पाना, यह अभी तक की सरकारों के लिए लज्जास्पद !
नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने २ सहस्र ५०० करोड रुपए की ३५४ किलो हेरोइन जप्त की है । इस मामले में ४ लोगों को हिरासत में लिया गया है । इसमें अफगानिस्तान के एक नागरिक का सहभाग है । मादक पदार्थ ‘कंटेनर्स’ में छिपाकर समुद्र मार्ग से मुंबई आता था और वहां से दिल्ली भेजा जाता था ।
#NewsAlert | Drugs worth Rs 2,500 crore seized in #Delhi. 4 peddlers with 350 kg heroin have been nabbed.
Priyank with details. pic.twitter.com/4YRWUuTCAv
— TIMES NOW (@TimesNow) July 10, 2021
मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कारखाने में इन मादक पदार्थों पर प्रक्रिया कर उनको अधिक गुणवत्तावाला बनाया जाता था । वहां से उसे पंजाब भेजा जाता था ।