इससे व्हॉट्सएप का दुस्साहस दिखाई देता है ! ‘व्हॉट्सएप की गोपनीयता नीति पर सरकार द्वारा आक्षेप लेने पर वो हम परेच्छा से कुछ समय के लिए मान्य कर रहे हैं’, ऐसा ही इस कंपनी को इससे सुझाना है ! सरकार की न सुननेवालों को और भारतीय कानून को न मानने वाली विदेशी कंपनियों को सरकार को उनके देश में भगा देना चाहिए !
नई दिल्ली – व्हॉट्सएप की गोपनीयता नीति पर (‘प्रायवेसी पॉलिसी’ पर) हमने वर्तमान में स्वेच्छा से प्रतिबंध लगाया है, ऐसी जानकारी व्हॉट्सएप ने दिल्ली उच्च न्यायालय को दी । गोपनीयता नीति पर व्हॉट्सएप कंपनी के विरुद्ध दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है । उसपर सुनवाई के समय व्हॉट्सएप ने यह जानकारी दी ।
Not deferring privacy policy, WhatsApp tells Delhi high court
(@RichaBanka reports) https://t.co/bK3W99Y46X pic.twitter.com/VPRAGtIs2t
— Hindustan Times (@htTweets) May 18, 2021
व्हॉट्सएप के अधिकारी ने बताया कि, जबतक भारतीय संसद की ओर से ‘सूचना संरक्षण अधिनियम’ लागू नहीं होता, तबतक हम व्हॉट्सएप प्रयोगकर्ताओं को हमारी नई गोपनीयता नीति मान्य करने की सख्ती नहीं करेंगे । इसके साथ ही हमारी नीति न स्वीकार करने वालों पर हम कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाएंगे ।