नई देहली – राज्य सरकार ने लोकल (स्थानीय रेल सेवा) सेवा का दायित्व स्वीकारा है जब भी राज्य सरकार को लगेगा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है तथा रेल सेवा पुनः आरंभ की जानी चाहिए, तब राज्य केंद्र को एक प्रस्ताव भेजे । हम इसका अध्ययन कर लोकल सेवाएं आरंभ करेंगे, ऐसा रावसाहेब दानवे ने रेल राज्य मंत्री का पद स्वीकारने के पश्चात स्पष्ट किया । केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में रावसाहेब दानवे को रेल राज्य मंत्री का प्रभार दिया गया है ।
Locals trains will start immediately if Maharashtra govt seeks permission from Centre: Union MoS for Railways @raosahebdanve #Localtrainshttps://t.co/vVdTDdEbmw
— Free Press Journal (@fpjindia) July 8, 2021
दानवे ने कहा, ‘मैंने आज ही विभाग का कार्यभार स्वीकारा है ।’ अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत आगे की दिशा क्या होगी, यह मैं बता पाऊंगा । रेल सामान्य जनता के लिए यात्रा का आवश्यक साधन है । इसलिए सामान्य जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी । दानवे ने यह भी स्पष्ट किया कि, मराठवाडा सहित महाराष्ट्र की आवश्यकताओं को देखते हुए, यथा संभव प्रयास करने को प्राथमिकता दी जाएगी ।