धर्मांधों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया, वाहन जलाए, देशी बम का भी उपयोग !

चोरी के संदेह में पुलिस द्वारा बंदी बनाए गए युवक की मृत्यु !

  • पुलिस द्वारा मारपीट करने पर यदि युवक की मृत्यु हुई हो, तो इस प्रकरण में पुलिस की पूछताछ कर दोषियों को कठोर दंड मिलना चाहिए; किन्तु  इस घटना के लिए धर्मांधों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेना कदापि स्वीकार नहीं होगा!
  • पुलिस थाने पर पथराव और बम फेंकने वालों को बंदी बना कर कठोरतम दंड देने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा प्रयास करने की संभावना अल्प ही है !   

आसनसोल (बंगाल) – यहां चोरी के संदेह में पुलिस द्वारा बंदी बनाए गए युवक  अमन अंसारी की मृत्यु के उपरांत धर्मांधों द्वारा एक पुलिस थाने पर भारी संख्या में पथराव किया गया और पुलिस के वाहन जलाए गए । बताया जा रहा है कि धर्मांधों ने देशी बम भी फोडे थे। पुलिस ने हिंसा पर नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। अंसारी की मृत्यु  के प्रकरण  में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और प्रकरण  की जांच की जा रही है ।