उन्नाव (उत्तर प्रदेश) में गोतस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर गोलीबारी

पुलिस की गोलीबारी में एक तस्कर घायल  !

  • उत्तर प्रदेश में गोहत्या प्रतिबंधित होते हुए भी गोहत्या और गोमांस की तस्करी हो रही है,यह पुलिस के लिए लज्जाजनक है !
  • पुलिस पर गोलीबारी करनेवाले तस्करों को मृत्युदंड दिलवाने का शासन प्रयत्न करे !
प्रतिकात्मक छायाचित्र

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) – उन्नाव में लक्ष्मणपुरी-बांगरमऊ मार्ग पर मुरव्वतपुर तिराहे पर   में गोवंश की हत्या  कर  गोमांस का व्यवसाय होने की सूचना मिलने के उपरांत रात्रि लगभग ३ बजे  वहां पुलिस पहुंची तब गोतस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी की । पुलिस द्वारा प्रत्युत्तर में की गर्इ गोलीबारी में माजिद नाम का एक तस्कर घायल हो गया तथा अन्य ४ भाग गए ।माजिद के पास से एक देशी कट्टा जब्त किया गया है । तत्पश्चात पुलिस ने माजिद के घर से भारी मात्रा में गोमांस जब्त किया है ।