बलात्कार का आरोपी यदि भाग रहा हो, तो पुलिस को गोलीबारी करनी ही पडेगी ! – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी (असम) – यदि कोई बलात्कार करने वाला अपराधी भागने लगता है तथा पुलिस से शस्त्र छीनने का प्रयास करता है, तो पुलिस को उसे गोली मारनी होगी; परंतु छाती पर नहीं । कानून कहता है, ‘आप पैर पर गोली मार सकते हैं,’ ऐसा वक्तव्य असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक पुलिस बैठक में किया । उन्होंने यह भी कहा, ‘हम असम पुलिस को देश का सर्वोत्तम दल बनाना चाहते हैं ।’

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि आजकल अपराधी पुलिस के चंगुल से भाग रहे हैं एवं मुठभेड जैसी घटनाएं बडी संख्या में हो रही हैं । क्या यह ‘पैटर्न  बन रहा है ? मैंने उनसे कहा ‘यदि अपराधी भाग रहा है, तो ऐसा (गोलीबारी करने जैसा ) एक ‘पैटर्न’  होना चाहिए ।

गोतस्करों को नहीं छोडा जाएगा  !

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि गाय हमारी माता है । वह हमें दूध देती है, गोबर देती है । ट्रैक्टर आने के पूर्व हम उसकी सहायता से खेती करते थे एवं आज भी अनेक राज्यों में गायों के माध्यम से खेती की जा रही है । अब लोग पशुओं की तथा मादक (नशीले) पदार्थों की तस्करी में सम्मिलित हुए हैं । उनमें से किसी को भी नहीं छोडा जाएगा ।