कांग्रेस को १३९ करोड़ रुपए का चंदा !
नई दिल्ली – चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को २०१९-२० में ७८५ करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त हुआ , जबकि कांग्रेस को १३९ करोड़ रुपए का प्राप्त हुआ है, अर्थात बीजेपी को कांग्रेस से ५ गुना ज्यादा चंदा मिला । इसी अवधि में राष्ट्रवादी कांग्रेस को ५९ करोड़ रुपए, तृणमूल कांग्रेस को ८ करोड़ रुपए, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल को १९.६० करोड़ रुपए और भारतीय कम्युनिस्ट दल को १.९० करोड़ रुपए प्राप्त हुए । वर्ष २०१९-२० में भाजपा को ’’ प्रुडेंशियल इलेक्टोरल फंड ’’ से २१७.७५ करोड़ रुपए और ’’ जनकल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट ’’ से ४५.९५ करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं ।
BJP rakes in Rs. 785 cr in party contributions in 2019-20, Congress gets 139 cr: EC report https://t.co/T0c64aercG
— Republic (@republic) June 10, 2021
क्षेत्रीय दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा चंदा तेलंगाना राष्ट्र समिति को मिला है । उन्हें सर्वाधिक १३०.४६ करोड़ रुपए का दान मिला जबकि वाई.एस.आर. कांग्रेस को ९२ करोड़ और बीजू जनता दल को ९०.३५ करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं ।