ट्विटर पूर्णतः भारत के लिए प्रतिबद्ध है तथा आगे भी रहेगा !
चेतावनी के पश्चात ट्विटर नरमाता है, यह ध्यान रखें ! सरकार को ऐसे प्रतिष्ठानों पर कठोर नियम लागू करने चाहिए !
नई दिल्ली – ट्विटर भारत के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है एवं आगे भी रहेगा । हम नए नियमों तथा निर्देशों का पालन करने का पूर्ण रूप से प्रयास कर रहे हैं । उस दिशा में किए जा रहे कार्यों का कानूनी विवरण हमने दिया है । केंद्र सरकार द्वारा दी गई अंतिम चेतावनी के उत्तर में ट्विटर ने नरम भूमिका लेते हुए कहा, ‘हम भारत सरकार के साथ अपनी बातचीत जारी रखेंगे ।’
भारत सरकार के सामने झुका ट्विटर: नई IT गाइडलाइन का पालन करने के लिए हुआ राजी#Twitterhttps://t.co/H8qoIMn22u
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 31, 2021
केंद्र सरकार ने सामाजिक माध्यमों के लिए नए नियम लागू किए हैं । फरवरी में लागू हुए इन नए दिशानिर्देशों के अनुसार, सामाजिक माध्यमों के प्रतिष्ठानों को २६ मई तक भारत में निवासी शिकायत निवारण अधिकारी, मुख्य अनुपालन अधिकारी एवं क्षेत्रीय संपर्क अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य था ; परंतु, ट्विटर ने उनका पालन करना अस्वीकार किया था । इसलिए केंद्र ने ट्विटर को अंतिम चेतावनी जारी की थी । ट्विटर ने केंद्र की चेतावनी का उक्त उत्तर दिया है ।